रविवार को बैसाखी, ऑनलाइन संगत में शामिल होंगे लोग

 इंदिरापुरम गुरुद्वारा से ऑनलाइन लोगों को किया जाएगा कनेक्ट -सुबह -शाम की कीर्तन में घर बैठे ही शामिल होंगे लोग प्रशासन की मदद से24 घंटे चलेगा लंगर, सोशल डिस्टेंशिंग का रखा जाएगा ख्याल माई सिटी रिपोर्टर साहिबाबाद। रविवार को बैसाखी है, जिसे सिक्ख समाज के लोगों ने घर पर ही रहकर मनाने की बात कही है। इंदिरापुरम गुरुद्वारे के पदाधिकारी गुरप्रीत सिंह रिम्मी ने बताया कि लॉक डाउन के बीच लोगों को गुरुद्वारा में होने वाले शबद कीर्तन में ऑनलाइन शामिल किया जाएगा। इसके अलावा पूरे गुरुद्वारा को सैनिटाइज किया गया है। सिक्ख समाज के लोगों को घर पर ही रहकर सुबह-शाम कीर्तन करने को कहा गया है। जूम एप के जरिए लोगों को एक साथ कीर्तन करने को प्रेरित किया गया है। इसके अलावा गुरुद्वारा में प्रशासन की मदद से सुबह से ही लंगर शुरू हो जाएगा। बैसाखी वाले दिन 24 घंटे गुरुद्वारा में लंगर चलेगा। इसमें सोशल डिस्टेंशिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। गुरुप्रीत सिंह रिम्मी ने बताया कि इस पूरे कार्यक्रम में प्रशासन की मदद ली जाएगी। इनसेटइस्टर पर भी घर से इबादत करने की अपील रविवार को ईसाई धर्म का महोत्सव ईस्टर भी है। इस्टर पर भी घर से ही  इबादत करने की अपील की गई है। धर्म से गिरिजाघर से जुड़े हुए रोहन वाशिंगटन ने बताया कि ईस्टर के पर्व को ईसाई समाज के लोग बड़े ही धूमधाम से मनात हैं। इस वर्ष यह दिन लॉक डाउन के बीच पड़ा है। फिल हाल शहर के सभी गिरिजाघर बंद हैं और तब तक बंद रहेंगे जब तक शहर में लॉक डाउन है। ऐसे में समाज के लोगों को मैसेज जारी कर अपने-अपने घर पर रहकर ही इबादत करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा फोन और सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे को बधाई देने और इस पर्व को सेलिब्रेट करने को कहा गया है।