नाबालिग लड़की का सहारा लेकर कार लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग लड़की की मदद से कार लूटने के मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से मोबाइल चेक बुक व अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं। गौरतलब है कि पुलिस उक्त मामले में नाबालिग लड़की समेत दो आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है। साहिबाबाद के अर्थला निवासी लोकेश वर्मा अपनी स्विफ्ट कार को ओला कैब में खुद ही चलाते हैं। गत 28 मार्च को उन्होंने अपने परिचित दंपती और उनके दो बच्चों को कानपुर जाने के लिए लाल कुआं छोड़ा था। उन्हें छोड़कर वह वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही वह नए बस स्टैंड के पास पहुंचे तो एक नाबालिग लड़की ने उनसे हाथ देकर लिफ्ट मांगी। इस पर लोकेश वर्मा ने जैसे ही लड़की की मजबूरी समझकर कार रोकी तो लड़की के तीन साथियों ने उन्हें कार में ही बंधक बना लिया और लड़की समेत चारों बदमाश कार लेकर इंदिरापुरम की तरफ फरार हो गए। इस बीच बदमाशों ने लोकेश वर्मा से मारपीट कर जेब में रखी करीब दो हजार रुपए की नकदी व मोबाइल भी लूट लिया। इसके बाद बदमाश चालक को अधमरी हालत में वसुंधरा में फेंककर फरार हो गए। नगर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। नगर कोतवाली विष्णु कौशिक ने बताया कि घटना में शामिल नाबालिग लड़की वह एक किशोर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। इस मामले में अब अजय और आकाश निवासी गण नंद ग्राम को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी नाबालिग लड़की से लिफ्ट मंगवाकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देते थे। आरोपियों के कब्जे से पीड़ित का मोबाइल नंबर व चेक बुक बरामद हुई है।