कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लागू किए गए लॉक डाउन में भी शराब की बिक्री जोरों पर है। बीते एक सप्ताह में अलग-अलग स्थानों पर पकड़े गए शराब तस्करों से पूछताछ में अहम खुलासा हुआ है। आरोपियों के मुताबिक पकड़ी गई शराब शराब ठेकों से लेकर आए थे। यह जानकारी लगने के बाद एसएसपी ने शराब ठेका संचालकों के खिलाफ कार्रवाई का फैसला लिया है। एसएसपी का कहना है कि लॉक डाउन में शराब की बिक्री करने वाले ठेकेदारों का लाइसेंस निरस्त कराया जाएगा।..... एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि गत 5 अप्रैल को साहिबाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान चार व्यक्तियों को शराब के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों ने एक शराब ठेके से शराब लाने की बात कबूली थी। इसी तरह गत 8 अप्रैल को सिहानी गेट पुलिस ने भी दो लोगों को गाड़ी में शराब ले जाते हुए पकड़ा था। उन्होंने अभी शराब अलग-अलग ठेकों से खरीदना बताया था। एसएसपी का कहना है कि उक्त दोनों घटनाक्रमों से जाहिर है कि कुछ शराब ठेकेदार लॉक डाउन में शराब की बिक्री कर रहे हैं। ऐसे शराब ठेकेदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। उपरोक्त दोनों मामलों में भी शराब ठेकेदारों को मुकदमे में शामिल किया गया है। शराब ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने की सिफारिश की..... एसएसपी का कहना है कि दोनों शराब ठेकों के लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। साथ ही ठेका संचालकों व अनुज्ञप्ति धारकों के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की गई है। दोनों ही ठेकेदारों को भविष्य में हमेशा के लिए ब्लैक लिस्टेड करने की सिफारिश की गई है। एसएसपी का कहना है कि सभी सीओ व थाना प्रभारियों को लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया गया है। उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि लॉक डाउन में शराब बेचने वाले ठेकेदारों का लाइसेंस निरस्त कराया जाएगा।
लॉकडाउन में शराब बेचने पर ठेकों का लाइसेंस निरस्त कराएगी पुलिस