घर घर चल रहे हैं मुकाबले, इंडोर गेम से बीत रहा है समय

घर-घर चल रहे हैं मुकाबले, इंडोर गेम्स से बीत रहा है समय - लूडो, कैरम और शतरंज पर हाथ आजमा रहे हैं बड़े और बच्चे माई सिटी रिपोर्टर गाजियाबाद। लॉकडाउन से लोगों को घर में कैद होकर रहना पड़ गया है। ऐसे में लोग अपना टाइम पास करने की लिए तरह तरह के उपाय कर रहे हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंडोर गेम्स लूडो, कैरम और शतरंज के साथ घरों में मुकाबले खूब हो रहे हैं। इन गेम्स के सहारे लोगों का समय हंसी-खुशी के साथ बीत रहा है। राकेश मार्गे स्थित गुलमोहर सोसायटी से कुछ परिवारों ने ऐसे ही पलों के साथ अपने अनुभव साझा किए हैं। घरों में कैद लोग समय बिताने के लिए इंडोर गेम्स ज्यादा खेल रहे हैं। बच्चों के साथ बड़ों को भी इसमें मजा आ रहा है और लूडो व कैरम जैसे खेलों में खिताब के लिए कड़ी टक्कर में हो रही है। दोपहर में खाने के बाद पूरा परिवार एक साथ बैठकर लूडो, कैरम, शतरंज ऐसे खेलों में भाग ले रहे हैं। --- कैरम से कटती है दोपहर: गुलमोहर एंक्लेव निवासी पूनम जैन ने बताया कि दोपहर में समय बिताने के लिए कैरम सबसे अच्छा जरिया है। बच्चों के साथ उनके पति भी खेल में भाग लेते हैं। उन्होंने बताया कि सब एक साथ इंडोर गेम्स प्लान करते हैं और टीम बनाकर खेलते हैं। लूडो पर हाथ आजमा रहे बच्चे: सोसायटी के ही राजेश गर्ग बताते हैं कि ऐसा पहली बार है जब बच्चे टीवी, मोबाइल से ज्यादा लूडो, कैरम जैसे गेम्स ज्यादा खेल रहे हैं। बच्चों की मस्ती और प्रतिस्पर्धा में बड़े भी शरीक हो जाते हैं। काफी समय बाद एक साथ इतना समय बिता रहे हैं। ये गेम्स के बहाने सभी को एक साथ बैठने और बातें करने का भी मौका मिलता है।