साहिबाबाद थाना क्षेत्र के करहेड़ा स्थित नागद्वार के पास शनिवार दोपहर करीब तीन बजे एलपीजी गैस से भरा एक कैप्सूल अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही हादसे के दौरान कैप्सूल फटा नहीं वरना बड़ा हादसा हो जाता। हादसे में कैप्सूल का डीजल टैंक क्षतिग्रस्त होने से डीजल सड़क पर फैल गया। दमकल कर्मियों ने फॉम टेंडर से साफ किया। लोनी स्थित एलपीजी बॉटलिंग प्लांट एक कैप्सूल शनिवार दोपहर को हरिद्वार जाने के लिए निकला था। दोपहर करीब तीन बजे जैसे ही कैप्सूल साहिबाबाद के करहेड़ा स्थित नागद्वार के पास मुडऩे लगा। तभी अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के दौरान डीजल टैंक फट गया। इससे तेल सड़क पर बहने लगा। हादसे की सूचना चालक ने पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर दमकल विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। दमकल की टीम ने फॉम टेंडर से सड़क पर फैले डीजल को साफ किया। सीएफओ सुनील सिंह ने बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। प्लांट के अधिकारियों को सूचना दे दी गई है।
एलपीजी गैस से भरा कैप्सूल पलटा, टला हादसा